राष्ट्र की एकता एवं अखंडता के लिए लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के योगदान को सदैव याद रखा जाएगा: रणबीर गंगवा
●गुर्जर कल्याण सभा द्वारा भारत रत्न वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि की शिरकत
The contribution of Iron Man Sardar Vallabhbhai Patel for the unity and integrity of the nation will always be remembered: Ranbir Gangwa |
Hisar Bjp: विधानसभा के उपाध्यक्ष रणबीर गंगवा ने कहा कि लौह पुरुष वल्लभभाई पटेल ने राष्ट्र की एकता एवं अखंडता के लिए जो कार्य किए, समूचा राष्ट्र सदैव उनको याद रखेगा।
The contribution of Iron Man Sardar Vallabhbhai Patel for the unity and integrity of the nation will always be remembered: Ranbir Gangwa |
वे रविवार को स्थानीय पटेल भवन में गुर्जर कल्याण सभा द्वारा भारत रत्न वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने देश को आजाद करवाने एवं अखंड भारत के नव -निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान दिया। महापुरुष किसी जाति एवं संप्रदाय के न होकर समूचे राष्ट्र की धरोहर होते हैं। डिप्टी स्पीकर ने युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि महापुरुषों के आदर्शों को आधार मानकर वे राष्ट्र एवं समाज की समृद्धि एवं खुशहाली के लिए आगे आएं। उन्होंने कहा कि किसी भी समाज एवं राष्ट्र की प्रगति के लिए शिक्षा का प्रचार एवं प्रसार बहुत जरूरी है। राज्य सरकार ने प्रदेश में शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने के लिए विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों को प्रभावशाली ढंग से लागू किया है। सरकार द्वारा बच्चों के भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए नई शिक्षा नीति को भी लागू किया गया है। प्रदेश में युवाओं को मेरिट के आधार पर रोजगार मुहैया करवाया जा रहा है। उन्होंने पटेल भवन के निर्माण के लिए अपने स्वैच्छिक कोष से 21 लाख रुपए की धनराशि देने की भी घोषणा की। कार्यक्रम में गुर्जर महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पालेराम सहित अनेक वक्ताओं ने अपने विचार प्रकट किए। उन्होंने भवन निर्माण के लिए पांच लाख रुपए की राशि देने की घोषणा की।
The contribution of Iron Man Sardar Vallabhbhai Patel for the unity and integrity of the nation will always be remembered: Ranbir Gangwa |
इस अवसर पर ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष ईश्वर मालवाल, पूर्व चेयरमैन सतबीर वर्मा, लक्ष्मी नारायण(धोलु गुर्जर) उमेद सरपंच, ओम प्रकाश कोहली, राजेश, मनोज, जयवीर सिंह, सुभाष, नरसिंह, केवल कृष्ण, उदय सिंह, मदन, गंगाराम, रमेश डिप्टी मेयर, त्रिलोक पंच, प्रदीप कोहली, रमेश, धर्मपाल सहित सभा के पदाधिकारी एवं गणमान्य नागरिक भी उपस्थित थे।
search tags:
latest hisar bjp news, ranbir ganwa , deputy speaker, gujjar kalyan sabha hisar, latest haryana news today, haryana politics
हरियाणा की महत्वपूर्ण ख़बरो, बाजार भाव व नोकरियों की जानकारी लिए हमारे व्हाट्सएप्प, टेलीग्राम, इंस्टाग्राम व फेसबुक पेज के साथ अवश्य जुड़े।