haryana update instagram haryana update youtube haryana update facebook haryana update whatsapp haryana update x haryana update telegram ऐलनाबाद उपचुनाव में सरकारी मशीनरी व धन बल का हुआ दुरुपयोग: अशोक तंवर - Haryana Update | Today Haryana News In Hindi

ऐलनाबाद उपचुनाव में सरकारी मशीनरी व धन बल का हुआ दुरुपयोग: अशोक तंवर

 

ashok tanwar views on ellenabad by election, ashok tanwar press conference hisar, latest hisar news, haryana hindi news today
Ashok tanwar press conference

हिसार। अपना मोर्चो के सस्थापक व पूर्व सासद अशोक तवर ने कहा कि ऐलनाबाद की जनता व किसानो ने बीजेपी जेजेपी व काग्रेस के प्रत्याशियो को नकार कर इनेलो के प्रत्याशी अभय चौटाला को फिर विधायक चुन कर  वर्तमान सरकार के मुह पर तमाचा मारने का काम किया है। अशोक तवर ने कहा कि इस चुनाव के बाद हरियाणा की राजनीति मे उतार चढाव आया है। पूर्व सासद ने कहा कि  किसान आदोलन के चलते 700 -800 किसानो की मौत हो चुकी है सरकार किसानो की बात नही सुन रही है। सरकार ने किसानो पर अत्याचार किए है लाठिया बरसाई है और लखीमपुर मे तो किसानो को कुचलने का काम किया है। तवर ने कहा कि जेजेपी बीजेपी काग्रेस हलोपा ने मिल कर चुनाव लडा परतु फिर अभय चौटाला की जीत हुई।पूर्व सासद ने कहा कि ऐलनाबाद चुनावो मे लोगो को लालच देने की कौशिक की परतु ऐलाबाद के लोगो ने वर्तमान सरकार व काग्रेस पार्टी को नकाराने का काम किया है। अशोक तवर ने कहा इस जीत के लिए ऐलनाबाद की जनता व किसान सगठन बधाई की पात्र जिन्होने और पूजीबादी लोगो को सबक सिखाने का काम किया है। अशोक तवर ने वर्तमान केद्र सरकार से डिजल,  पेट्रोल गैस के रेट बढाए जाने से लोगो नाराज है। तवर ने कहा कि काग्रेस के प्रत्याशी की जमानत जपत हो गई अशोक तवर ने कहा कि मैने तो काग्रेस के मुखियाओ से  पहले कह दिया था कि काग्रेस के लोग ही काग्रेस प्र्रत्याशी के प्रत्याशी को हराने मे लगे हुए थे। अशोक तवर ने कहा कि काग्रेस के प्रत्याशी हार हुई है उसके लिए पूरी काग्रेस पार्टी के नेताओ की जिम्मेवारी बनती है।

ashok tanwar views on ellenabad by election, ashok tanwar press conference hisar, latest hisar news, haryana hindi news today

 तवर ने आरोप लगाया  कि ऐलानाबाद के चुनाव को लेकर कहा कि अधिकारी तक रुपये बाटने मे लगे हुए थे चुनाव मे दुर्रपयोग किया गया है। अशोक तवर ने कहा कि किसान विधायको से इस्तीफा माग रहे थे परत काग्रेस के नेताओ ने अपने विधायक पद से इस्तीफा नही दिया।। अशोक तवर ने कहा कि किसानो आदोलन के नाम पर ऐलनाबाद की सीट खाली हुई और किसानो ने यह सीट जिताने का काम  किया है। अशोक तवर ने कहा कि अपने मोर्चा के माध्यम मे हरियाणा मे अपनी टीम लगातार तैयार कर रहे है उनका मोर्चा  तेजी से ऊपर कर सामने आ रहा है उनके मोर्चा की टीम मे लगातार बढोतरी हो रही है। उन्होने कहा कि  ऐलनाबाद उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी बीजेपी और जेजेपी की मिलीभगत खुलकर सामने आई।  तवर ने कि बीजेपीए जेजेपी कांग्रेस  हलोपा आदि पार्टियों ने किसान की हमदर्दी करने वाले नेता को हराने के लिए पूरा किया।

 उप चुनाव में ऐलनाबाद की बहादुर जनता ने आखिरकार सच्चाई का साथ दिया। तंवर  बीजेपी अंतिम सांसें गिन रही है और हिमाचल प्रदेश के चुनावों में भी आईना सामने आया दिखा।  तंवर ने कहा कि देश मे जहां भी उपचुनाव हुए हैं वहीं बीजेपी को मुंह की खानी पड़ी। इससे पूर्व तवर के पहुचाने पर नवदीप गोदारा सहित अन्य कार्यकर्ताओ ने अशोक तवर का स्वागत किया। इस मौके पर एमएस चौहान, दिलबाग सिह,अजना, सुमित भुक्कल,सुरेद्र हासी देवेद्र सिह, राजेश बडगुज्जर सहित अन्य लोग मौजूद थे।

search tags:

ashok tanwar views on ellenabad by election, ashok tanwar press conference hisar, latest hisar news, haryana hindi news today

हरियाणा की महत्वपूर्ण ख़बरो, बाजार भाव व नोकरियों की जानकारी लिए हमारे व्हाट्सएप्प, टेलीग्राम, इंस्टाग्रामफेसबुक पेज के साथ अवश्य जुड़े।