haryana update instagram haryana update youtube haryana update facebook haryana update whatsapp haryana update x haryana update telegram डेंगू से घबराएं नहीं नागरिक, लक्षण दिखाई देने पर तुरंत करवाएं चिकित्सीय जांच - Haryana Update | Today Haryana News In Hindi

डेंगू से घबराएं नहीं नागरिक, लक्षण दिखाई देने पर तुरंत करवाएं चिकित्सीय जांच


Dengue In Fatehabad: उपायुक्त महावीर कौशिक ने बताया कि डेंगू की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग द्वारा गंभीरता से कदम उठाए जा रहे हैं। जिला के शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी न केवल फोगिंग करवाई जा रही है बल्कि स्वास्थ्य टीम द्वारा चैकिंग अभियान चलाया हुआ है। इसके अलावा विभिन्न प्रचार माध्यमों से नागरिकों से डेंगू से बचाव के लिए प्रेरित किया जा रहा है। उपायुक्त ने अपील करते हुए कहा कि मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए नागरिक प्रत्येक रविवार को ड्राई डे के रूप में मनाएं।

उपायुक्त ने जिलावासियों ने आह्वान किया कि मच्छर जनित बीमारियों से बचने के लिए नागरिक पूरी बाजू के कपड़े पहने, मच्छरदानी का प्रयोग करें, घरों के दरवाजे व खिड़कियों पर उपयुक्त जाली इस्तेमाल करें। उन्होंने कहा कि बुखार होने पर तुरंत चिकित्सीय सलाह लें। डेंगू व चिकनगुनिया फैलाने वाला एडिज मच्छर दिन में काटता है तथा यह साफ पानी में पनपता है। कहीं पर भी पानी को एकत्रित न होने दें। कूलरों, टंकियों, हौदियों, पशु-पक्षियों के बर्तनों को धोकर व सुखाकर कर ही प्रयोग करें ताकि लारवा न पनप सके। बीमारी के लक्षण दिखने में तुरंत अपनी चिकित्सीय जांच करवाएं, ताकि समय पर बीमारी का उपचार करवाया जा सके। स्वच्छता का ध्यान रखें और अपने आस-पास गंदगी न होने दें। उन्होंने कहा कि डेंगू के मरीजों को बेहतर ईलाज मिले इसके लिए सभी प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने बताया कि शहरी स्थानीय निकाय विभाग, स्वास्थ्य विभाग सहित संबंधित विभाग द्वारा डेंगू के पॉजिटिव केस वाले क्षेत्रों को विशेष तौर पर फोकस किया जा रहा है। फोगिंग के साथ-साथ में जिला में डेंगू, चिकनगुनिया इत्यादि की रोकथाम के लिए पुख्ता प्रबंध किए जा रहे हैं।

हरियाणा की महत्वपूर्ण ख़बरो, बाजार भाव व नोकरियों की जानकारी लिए हमारे व्हाट्सएप्प, टेलीग्राम, इंस्टाग्रामफेसबुक पेज के साथ अवश्य जुड़े।