haryana update instagram haryana update youtube haryana update facebook haryana update whatsapp haryana update x haryana update telegram विशेष प्रचार अभियान: जिला सूचना एवं जनसंपर्क 8 नवंबर से करेगा अभियान का आगाज - Haryana Update | Today Haryana News In Hindi

विशेष प्रचार अभियान: जिला सूचना एवं जनसंपर्क 8 नवंबर से करेगा अभियान का आगाज

-महिना भर चलने वाले इस कार्यक्रम में जिला के सभी गांवों को किया जाएगा कवर

-प्रदेश सरकार के 5+2 साल बेमिसाल की उपलब्धियों का किया जाएगा गुणगान

Fatehabad News: हरियाणा सरकार के सफलतापूर्वक 5+2 यानी सात वर्ष के कार्यकाल पूरे होने पर राज्य सरकार द्वारा आम लोगों के लिए लागू की गई विकास योजनाओं और कल्याणकारी नीतियों की जन-जन तक जानकारी देने और नीतियों का प्रचार प्रसार करने के लिए सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग हरियाणा विशेष प्रचार अभियान चला रहा है। अभियान की शुरूआत 8 नवंबर से की जाएगी।

इस बारे जानकारी देते हुए प्रवक्ता ने बताया कि मौजूदा सरकार के सात साल बेमिसाल थीम को लेकर सरकार की जन हितैषी नीतियों और विकासात्मक योजनाओं को सोशल, प्रिंट, इलैक्ट्रॉनिक मीडिया और लोक माध्यमों द्वारा जन-जन तक पहुंचाने के लिए विभाग ने कार्यक्रम जारी किया है। सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग हरियाणा के महानिदेशक डॉ. अमित कुमार अग्रवाल व उपायुक्त महावीर कौशिक के दिशा निर्देशानुसार व मार्गदर्शन में विभाग की भजन पार्टियां, भजनों, रागनियों और गीतों के माध्यम से वर्तमान सरकार की जनहितैषी नीतियों बारे लोगों को जागरूक कर विकासात्मक परियोजनाओं व योजनाओं बारे व्याख्यान करेंगी। इसके अलावा विभागीय टीमें सामाजिक सहभागिता बढ़ाने के लिए सामाजिक बुराईयों को दूर करने के लिए भी आह्वान करेंगी। प्रवक्ता ने बताया कि 8 नवंबर (सोमवार) से शुरू हुए इस विशेष प्रचार अभियान में जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की तीन भजन पार्टियां प्रतिदिन दो गांवों को कवर करेंगी। यह अभियान आगामी 8 दिसंबर तक चलेगा। जिला में विभागीय फूल कुमार, अजय सिंह व बलराज सिंह की पार्टी आगामी 8 दिसंबर तक इस प्रचार अभियान की बागडोर संभालेंगी।

ये रहेगा रूट प्लान:-

8 नवंबर से शुरू होने वाले विशेष अभियान के तहत विभागीय तीन पाटियों का रूट प्लान तैयार किया गया है। फूल कुमार, अजय सिंह व बलराज सिंह की पार्टी आगामी 8 दिसंबर तक जिला में यह प्रचार अभियान की बागडोर संभालेंगी। उन्होंने बताया कि 8 नवंबर को गांव गांव मानावाली, खैराती खेड़ा, ढाणी टाली, धीड़, नांगला, नांगली में प्रचार अभियान चलाया जाएगा। इसी प्रकार से 9 नवंबर को गांव शहीदावाली, कुकड़ावाली, ढाणी मसीता, बोसवाल, पिरथला, पारता, 10 नवंबर को ढाणी महताब, बोदीवाली, झाड़ साहिब, अयाल्की, सनियाना, लोकल टोहाना, 11 नवंबर को सरवरपुर, गिल्लाखेड़ा, ढाणी चाणचक, फतेहाबाद, कमालवाला, बलियावाला, 12 नवंबर को गांव कन्हड़ी, समैण, 15 नवंबर को ढाणी गिल्लाखेड़ा, करनौली, धांगड़, ढाणी माजरा, भिमेवाला, चितैण, 16 नवंबर को दरियापुर, ढाणी दरियापुर, बालनवाली, काजलहेड़ी, हंसावाला, गाजुवाला, 17 नवंबर को ढाणी चानन, आकांवाली, एमपी रोही, बड़ोपल, गोविंद नगर, मादुवाणा, 18 नवंबर को स्वामी नगर, काठमंडी, खजूरी, फतेहाबाद, अमाणी, भोडिया खेड़ा, 22 नवंबर को ढिंगसरा, सिरढ़ान, खान मोहम्मद, दौलतपुर, फतेहपुरी, ठरवी, 23 नवंबर को मेहूवाला, बनमंदोरी, ढाणी छतरिया, ढाणी ढाका, ठरवा, चंदडख़ुर्द, 24 नवंबर को पिलीमंदोरी, ठुईयां, ढाणी ठोबा, कारिया, चंदडक़लां, इंदाछोई, 25 नवंबर को ढाणी खुर्द, जांडवाला बागड़, मल्हड़, फतेहाबाद, भोडी, जमालपुर शेखां, 26 नवंबर को गांव खनौरा व अकांवाली में विशेष प्रचार अभियान चलाया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इसी प्रकार से 29 नवंबर को गांव दैयड़, रामसरा, नूरकीअहली, मूसेअहली, कुलां, धारसूल खुर्द, 30 नवंबर को गांव गदली, ढाबी कलां, चनकोठी, तामसपुरा, धारसूल कलां व दिवाणा, एक दिसंबर को गांव खाबड़ा कलां व खुर्द, दौलतपुर, नखाटिया, प्रेमनगर, हिम्मतपुरा, 2 दिसंबर को गांव सुलीखेड़ा, शेखुपुर, हिजरावां कलां, अहलीसदर, सिंबलवाला, पूर्ण माजरा, 3 दिसंबर को टोहाना की इंद्रा कॉलोनी, गीता कॉलोनी, 6 दिसंबर को गांव ढाणी पूरबियान, किरढ़ान, हिजरावां खुर्द, फतेहाबाद, गांव डांगरा, बिढ़ाईखेड़ा, 7 दिसंबर को गांव ढांड, बानावाली, कीर्ति नगर, स्वामी नगर, गांव रत्ताखेड़ा, ललौदा तथा 8 दिसंबर को गांव भट्टू कलां, भट्टू मंडी, फतेहाबाद के शक्ति नगर, टोहाना में हरपौल चौक व गुप्ता कॉलोनी में विशेष प्रचार अभियान के तहत वर्तमान प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों व योजनाओं का गीतों, रागनियों व भजनों के माध्यम से प्रचार प्रसार किया जाएगा।

हरियाणा की महत्वपूर्ण ख़बरो, बाजार भाव व नोकरियों की जानकारी लिए हमारे व्हाट्सएप्प, टेलीग्राम, इंस्टाग्रामफेसबुक पेज के साथ अवश्य जुड़े।