haryana update instagram haryana update youtube haryana update facebook haryana update whatsapp haryana update x haryana update telegram मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण प्रक्रिया की तिथि 15 फरवरी तक बढ़ी, मोबाइल एप के माध्यम से 25 फरवरी तक होगा फसलों का वैरिफिकेशन - Haryana Update | Today Haryana News In Hindi

मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण प्रक्रिया की तिथि 15 फरवरी तक बढ़ी, मोबाइल एप के माध्यम से 25 फरवरी तक होगा फसलों का वैरिफिकेशन

meri fasal mera byora portal registration last date 15 feb, latest sirsa news for farmers, fasalhry registration last date extended, famers crops registration, latest sirsa news in hindi, live haryana news

Sirsa News: डीसी अनीश यादव ने कहा कि जिला में मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर फसल वैरिफिकेशन का कार्य 25 फरवरी तक चलेगा। उन्होंने कृषि विभाग के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे इस कार्य को निर्धारित समयावधि में पूरा करवाना सुनिश्चित करें ताकि पोर्टल पर किसानों का डाटा अपलोड हो सके।

मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण करवाना अनिवार्य

डीसी ने कहा कि सरकार ने प्रत्येक किसान की फसल का पंजीकरण मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर करवाना अनिवार्य किया हुआ है। इसका उद्देश्य किसानों को फसल बेचने में सुविधा पहुंचाने के साथ-साथ विभिन्न योजनाओं का सीधे लाभ देना है।

15 फरवरी तक अपनी रबी की फसलों का ब्यौरा दर्ज करा सकते है किसान

उन्होंने कहा कि मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण करने के लिए किसानों को जागरूक करें ताकि ज्यादा से ज्यादा किसान अपना पंजीकरण करवा सकें। उन्होंने कहा कि किसानों को अपने कृषि उत्पादों को मंडियों में बेचने तथा सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कृषि योजनाओं का लाभ लेने के लिए हरियाणा सरकार द्वारा किसानों के हित में 'मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण प्रक्रिया की तिथि बढ़ाकर 15 फरवरी कर दी है। उन्होंने बताया कि जो किसान पोर्टल पर रबी सीजन की फसलों का रजिस्ट्रेशन करवाना चाहते हैं वे 15 फरवरी तक अपनी रबी की फसलों का ब्यौरा इसमें दर्ज करा सकते हैं। इसके लिए परिवार पहचान पत्र होना अनिवार्य है.।

search tags:

meri fasal mera byora portal registration last date 15 feb, latest sirsa news for farmers, fasalhry registration last date extended, famers crops registration, latest sirsa news in hindi, live haryana news

हरियाणा की महत्वपूर्ण ख़बरो, बाजार भाव व नोकरियों की जानकारी लिए हमारे व्हाट्सएप्प, टेलीग्राम, इंस्टाग्रामफेसबुक पेज के साथ अवश्य जुड़े।