haryana update instagram haryana update youtube haryana update facebook haryana update whatsapp haryana update x haryana update telegram साइबर सिटी में एक बार फिर फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ ! - Haryana Update | Today Haryana News In Hindi

साइबर सिटी में एक बार फिर फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ !

 


गुरुग्राम : केनन और एचपी कंपनी के प्रिंटर ठीक करने के नाम पर विदेशी लोगों से ठगी करने वाले एक फर्जी कॉल सेंटर का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस ने कॉल सेंटर संचालक को गिरफ्तार किया है जबकि वहां पर काम करने वाले युवक और युवतियों को पूछताछ के बाद पुलिस बेल पर छोड़ दिया।

साइबर थाना पुलिस को फर्जी कॉल सेंटर के बारे में सूचना मिली थी। शुक्रवार रात को सेक्टर-50 स्थित निरवाना कोर्ट यार्ड के चौथे फ्लोर पर स्थित सी-406 में चल रहे ग्लोबल सोल्यूशन के नाम से कॉल सेंटर पर पुलिस ने छापा मारा। वहां पर देखा कि कॉल सेंटर में नौ लडके व चार लड़कियां अग्रेंजी भाषा में हेडफोन लगाकर बात कर रहे थे। उनके पास किसी भी तरीके का कोई लाइसेंस नहीं था। पुलिस ने सभी लड़के और लड़कियों को पूछताछ के बाद छोड़ दिया। जबकि कॉल सेंटर का संचालक आयुष निवासी मॉडल टाउन, पानीपत को गिरफ्तार कर लिया।
साइबर क्राइम थाना प्रभारी जसबीर पूनिया ने बताया कि कॉल सेंटर का संचालक आयुष ने बीए तक की पढ़ाई की हुई है। ज्यादा रुपये कमाने के चक्कर में उसने दो महीने पहले कॉल सेंटर की शुरुआत की थी जिससे वे 200 से 500 डॉलर तक की ठगी करते थे। अभी तक लगभग 500 से ज्यादा लोगों को अपनी ठगी का शिकार बना चुके है।

हरियाणा की महत्वपूर्ण ख़बरो, बाजार भाव व नोकरियों की जानकारी लिए हमारे व्हाट्सएप्प, टेलीग्राम, इंस्टाग्रामफेसबुक पेज के साथ अवश्य जुड़े।