haryana update instagram haryana update youtube haryana update facebook haryana update whatsapp haryana update x haryana update telegram लिव-इन में रहने वाले युवक ने महिला और उसके बच्चों को नहर में फेंका, बच्चों की मौत ! - Haryana Update | Today Haryana News In Hindi

लिव-इन में रहने वाले युवक ने महिला और उसके बच्चों को नहर में फेंका, बच्चों की मौत !

 


गुरुग्राम: लिव-इन में रहने वाले युवक अपनी पार्टनर महिला और उसके दो बच्चों को यूपी की गंग नहर में धक्का देकर फरार हो गया। इस हादसे में दोनों बच्चों की मौत हो गई थी। जबकि महिला सकुशल बच गई थी। खेड़की दौला थाना पुलिस ने महिला की शिकायक पर लिव-इन पार्टनर उसकी मां सहित अन्य के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मंगलवार को मामला दर्ज किया और चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

गांव भांगरोला निवासी सायरा उर्फ रजनी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी पहली शादी शेख अली से हुई थी और करीब ढ़ाई साल पहले टॉवर से गिरने से उसकी मौत हो गई थी। उससे एक बेटी तोहिदा खातून थी और उस दौरान तीन महीने का एक बच्चा भी पेट में था। इस दौरान गढ़ी हरसरु के मनोज ने सोनू से मिलवाया था। सोनू के साथ वह लिव-इन में पत्नी की तरह रहने लगी। करीब छह महीने के बाद उसे बेटा हुआ। उसका नाम अंकुर रखा। सोनू और उसकी मां रविता बेटा और बेटी से नफरत करते थे। दोनों बच्चों और उसे भी पीटते थे। घर में ठीक से भी नहीं रखते थे।
महिला ने पुलिस को बताया कि 27 फरवरी को सोनू ने उसके साथ मारपीट की थी। उसकी मां ने सोनू का ही पक्ष लिया। 27 फरवरी रात 11 बजे सोनू, रविता और सचिन उसे जबरदस्ती कार में लेकर चले गए। केएमपी से होते हुए गाजियाबाद ग्यासपुर खिदौड़ा मार्ग पर स्थित नहर पर पहुंचे। वहां पर देर रात महिला रजनी, बेटा अंकुर और तोहिदा खातून को नगर में धक्का देकर फरार हो गए। महिला को किसी ने निकाल लिया और उसके गांव भांगरोला छोड़ा दिया। महिला ने दो फरवरी को थाना खेड़की दौला में इस संबंध में मामला दर्ज करवाया।
डीसीपी मानेसर वरूण सिंगला ने बताया कि उन्होंने इस मामले में बुधवार आईपीसी की धारा 302, 307 और 201 की धारा को जोड़ा गया है। पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। जिसमें आरोपी सोनू यादव (28), उसका रिश्तेदार सचिन निवासी जिला बागपत (32), सोनू के भाई प्रदीप उर्फ गोलू निवासी गांव भांगरौला (33) और सोनू की मां रविता (55) निवासी गांव भांगरौला जिला गुरुग्राम को गिरफ्तार किया। सभी को गुरुवार कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।

हरियाणा की महत्वपूर्ण ख़बरो, बाजार भाव व नोकरियों की जानकारी लिए हमारे व्हाट्सएप्प, टेलीग्राम, इंस्टाग्रामफेसबुक पेज के साथ अवश्य जुड़े।