haryana update instagram haryana update youtube haryana update facebook haryana update whatsapp haryana update x haryana update telegram निजीकरण, पेट्रोल, डीज़ल और घरेलू गैस की बढ़ी क़ीमतों के ख़िलाफ़ किया जाएगा धरना प्रर्दशन ! - Haryana Update | Today Haryana News In Hindi

निजीकरण, पेट्रोल, डीज़ल और घरेलू गैस की बढ़ी क़ीमतों के ख़िलाफ़ किया जाएगा धरना प्रर्दशन !

 


धरनास्थल पर किया पौधरोपण

गुरुग्राम : किसानों की माँगो के समर्थन में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे संयुक्त किसान मोर्चा गुरुग्राम के अध्यक्ष चौधरी संतोख सिंह ने बताया कि किसान आंदोलन के 109वें दिन किसान,मज़दूर तथा गुरुग्राम के विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रमुख व्यक्ति धरने पर बैठे। उन्होंने बताया कि संयुक्त किसान मोर्चा गुरुग्राम 15 मार्च को निजीकरण,पेट्रोल,डीज़ल तथा घरेलू गैस की बढ़ी क़ीमतों के विरोध में गुरुग्राम के रेलवे स्टेशन पर शांतिपूर्वक धरना प्रदर्शन करेगा।
उन्होंने कहा कि पेट्रोल डीज़ल की क़ीमतों पर कोई अंकुश नहीं है और क़ीमतें आसमान छू रही है। उन्होंने कहा कि घरेलू गैस की क़ीमतें पिछले दो महीनों में ही बहुत ज़्यादा बढ़ गई है जिससे आम आदमी के घर का बजट बिगड़ गया है। उन्होने कहा कि तीनों काले क़ानून लागू होने से महँगाई और तेज़ी से बढ़ेगी जिससे आम आदमी का जीवन दूभर हो जाएगा। उन्होंने बताया कि आज किसानों ने धरना स्थल पर पौधे लगाए।उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए सभी को पौधे लगाने चाहिए।
आज धरने पर बैठने वालों में डाक्टर धर्मवीर राठी,योगेश्वर दहिया,पंजाब सिंह,फूल कुमार, रमेश दलाल,विंग कमांडर एम एस मलिक,मनोज झाड़सा,जे सी यादव एडवोकेट,मुकेश डागर,जयप्रकाश त्यागी,तेज राम यादव,रामनिवास यादव,मनीष मक्कड़,हरि सिंह चौहान,तनवीर अहमद,योगेन्द्र सिंह समसपुर,सतबीर सिंह नेहरा एडवोकेट,सतीश मराठा,अभय पुनिया,सतीश कुमार कादीपुर,विजय लाकड़ा,महासिंह ठकरान,आर सी हुड्डा,तारीफ़ सिंह,कृष्ण सिहाग,दयानंद शर्मा,योगेश कुमार, सतवीर गुर्जर,मुकेश यादव,आकाश यादव, संजय कुमार सेन, सुरेन्द्रसिंह,दीनबंधु दत्ता,राजेश गोस्वामी तथा अन्य व्यक्ति शामिल हुए।

हरियाणा की महत्वपूर्ण ख़बरो, बाजार भाव व नोकरियों की जानकारी लिए हमारे व्हाट्सएप्प, टेलीग्राम, इंस्टाग्रामफेसबुक पेज के साथ अवश्य जुड़े।