haryana update instagram haryana update youtube haryana update facebook haryana update whatsapp haryana update x haryana update telegram केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर सहित सैकड़ों लोगों ने अम्मू के घर पहुँच बंधाया ढांढस - Haryana Update | Today Haryana News In Hindi

केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर सहित सैकड़ों लोगों ने अम्मू के घर पहुँच बंधाया ढांढस

 


गुरुग्राम : करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरजपाल सिंह अम्मू के बड़े बेटे अनिरुद्ध राघव की मौत से लोगों को गहरा सदमा लगा है । एमजी रोड स्थित एस्सेल टावर सोसायटी के पायलट कोर्ट स्थित सूरजपाल सिंह अम्मू के निवास पर आज शुक्रवार को सुबह से ही शोक व्यक्त करने के लिए पहुंचने वाले लोगों का तांता लगा रहा है। मूल रूप से सोहना निवासी सूरजपाल सिंह अम्मू परिवार सहित सोसायटी के पायलट कोर्ट में रहते हैं।

शोक व्यक्त करने के लिए केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रताप जी, हरीश जी, वरिष्ठ भाजपा नेता गोपी चंद गहलोत, भाजपा जिला अध्यक्ष गार्गी कक्कड़, हरेरा के आईएएस के के खंडेलवाल, पुलिस कमिश्नर के के राव, निगम कमिश्नर विनय प्रताप सिंह, जॉइंट पुलिस कमिश्नर कुलविंदर सिंह, सिविल सर्जन डॉ विरेंदर यादव, चरखी दादरी भाजपा के जिला अध्यक्ष सतिंदर परमार, निगम की मेयर मधु आज़ाद, एडिशनल कमिश्नर रोहताश बिश्नोई, महेश चौहान, भाजपा के यशवीर राघव, अनिल गंडास, पूर्व जिला अध्यक्ष भूपेंद्र चौहान, सीटीपी आर के सिंह, समाजसेवी शरद गोयल, नवीन गोयल, एडवोकेट एस एस चौहान, संदीप राघव भोंडसी, भाजपा के युवा नेता अधिवक्ता कुलभूषण भारद्वाज, कुलदीप यादव एवं भाजपा की गुरुग्राम कोर टीम के सदस्य शामिल रहे|
बता दें कि अनिरुद्ध राघव उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में कविनगर में लैंड क्राप्ट सोसायटी स्थित किराए के फ्लैट पत्नी के साथ रहते थे। मंगलवार देर रात फ्लैट में ही उनकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। गुरुवार को भी प्रदेश भाजपा अध्यक्ष धनखड़ सहित कई नेता सूरजपाल सिंह जम्मू के घर सांत्वना देने पहुंचे थे और ये क्रम जारी है |

हरियाणा की महत्वपूर्ण ख़बरो, बाजार भाव व नोकरियों की जानकारी लिए हमारे व्हाट्सएप्प, टेलीग्राम, इंस्टाग्रामफेसबुक पेज के साथ अवश्य जुड़े।