haryana update instagram haryana update youtube haryana update facebook haryana update whatsapp haryana update x haryana update telegram GJU Online Exams: किसी के बार बार नजर घुमाने तो किसी के कनेक्टिविटी टूटने का बहाना बनाने पर बनाया यूएमसी - Haryana Update | Today Haryana News In Hindi

GJU Online Exams: किसी के बार बार नजर घुमाने तो किसी के कनेक्टिविटी टूटने का बहाना बनाने पर बनाया यूएमसी

gju online exams cheating case, gju umc for cheating in online exams, gju online exams news today, gju online exams updates


Gju News: गुरु जंभेश्वर यूनिवर्सिटी की ओर से परीक्षाएं बुधवार को भी आयोजित की गईं। इस दौरान विभिन्न विषयों की परीक्षाएं हुर्इं। परीक्षार्थियों पर नजर रखने और नकल पर रोक लगाने के लिए 200 प्राध्यापकों की ड्यूटी लगाई गई है। ऐसे में नकल करने वाले विद्यार्थियों के केस भी बनाए जा रहे हैं। बुधवार को प्रात:कालीन सत्र में करीब 3200 परीक्षार्थियों ने भाग लिया जबकि सायंकालीन सत्र के दौरान करीब 3600 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। इस दौरान 200 प्राध्यापकों ने ड्यूटी दी। आनलाइन परीक्षा के लिए जीजेयू कैंपस स्थित कंप्यूटर लैब में कंट्रोल रूम बनाया गया है। यहां से परीक्षार्थियों पर नजर रखी जा रही है। नकल रोकने के लिए प्रत्येक विद्यार्थी पर निगाह रखते हैं।


नकलचियों पर कार्रवाई, 90 यूएमसी बनाए

परीक्षा के दौरान विद्यार्थियों ने नकल करने का प्रयास किया। इस पर प्राध्यापकों ने पहले चेतावनी दी और बाद में भी स्थिति नहीं सुधरी तो नकल का केस बना दिया गया। नकल पकड़ने के लिए आनलाइन मानीटरिग कर रहे प्राध्यापकों ने लगातार कैमरा पर नजर रखी। बताया जा रहा है कि परीक्षा के दौरान कोई विद्यार्थी गुपचुप तरीके से नजर घुमा रहा था तो कोई परीक्षा बार-बार इंटरनेट कनेक्शन कटने का बहाना बना रहा था। हालांकि उन्हें पहले कहा गया कि वे सुधर जाएं लेकिन इसके बाद भी नकल का प्रयास किया गया। बुधवार को दोनों सत्र के दौरान नकल के 90 मामले पकड़े गए। इन सभी के खिलाफ यूएमसी बना दिया गया।


जीजेयू की ओर से परीक्षाएं शांतिपूर्वक तरीके से चल रही हैं। केवल आनलाइन परीक्षा ली जा रही हैं। दो सत्र में आयोजित परीक्षा के दौरान व्यवस्था की गई है कि 40 परीक्षार्थियों पर एक शिक्षक नजर रखेगा। नकल करने वालों पर केस बनाए जा रहे हैं।

- डा. ओपी सांगवान, नोडल आफिसर, परीक्षा, जीजेयू।


this article is not published by us, it is generated with the help of feed syndication

source link 


Search tags:

gju online exams cheating case, gju umc for cheating in online exams, gju online exams news today, gju online exams updates


हरियाणा की महत्वपूर्ण ख़बरो, बाजार भाव व नोकरियों की जानकारी लिए हमारे व्हाट्सएप्पटेलीग्रामइंस्टाग्राम व फेसबुक पेज के साथ अवश्य जुड़े।

हरियाणा की महत्वपूर्ण ख़बरो, बाजार भाव व नोकरियों की जानकारी लिए हमारे व्हाट्सएप्प, टेलीग्राम, इंस्टाग्रामफेसबुक पेज के साथ अवश्य जुड़े।