haryana update instagram haryana update youtube haryana update facebook haryana update whatsapp haryana update x haryana update telegram सोनिया डबास सुसाइड मामले में राज्य महिला आयोग ने लिया कड़ा संज्ञान, जीजेयू कुलपति को कमेटी के सदस्यों के साथ मामले की रिपोर्ट लेकर पंचकूला कार्यालय में तलब किया - Haryana Update | Today Haryana News In Hindi

सोनिया डबास सुसाइड मामले में राज्य महिला आयोग ने लिया कड़ा संज्ञान, जीजेयू कुलपति को कमेटी के सदस्यों के साथ मामले की रिपोर्ट लेकर पंचकूला कार्यालय में तलब किया

sonia dabas gju latest news ,sonia dabas gju students suicide, sonia dabas gju students news in hindi, sonia dabas news today, latest news gju students suicide case, gju students sucide news latest , phd scholar sonia dabas gju, state women commission strict on gju suicide case,  student sucide in hisar,gju university, gju news, gju sucide latest news

State Women's Commission took strict cognizance in Sonia Dabas suicide case, summoned GJU Vice Chancellor to Panchkula office after taking report of the matter along with committee members

महिला आयोग ने कड़ा लिया संज्ञान 

गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय में 17 मई को पीएचडी छात्रा द्वारा सुसाइड के मामले में राज्य महिला आयोग ने कड़ा संज्ञान लिया है। मामले में राज्य महिला आयोग ने पत्र जारी कर हिसार डीआईजी कम एसपी और जीजेयू कुलपति को कमेटी के सदस्यों के साथ मामले की रिपोर्ट लेकर पंचकूला कार्यालय में तलब किया है। मामले में राज्य महिला आयोग ने हिसार एसपी को इस मामले में गठित की गई एसआईटी कमेटी के सदस्यों, संबंधित थाना एसएचओ और जीजेयू की जांच कमेटी के अध्यक्ष और कमेटी के अन्य सदस्यों को आठ जुलाई को सुबह 11.30 बजे पंचकूला स्थित सेक्टर चार में महिला आयोग के कार्यालय में रिपोर्ट देने के आदेश मिले है। इन्हें इस मामले में अब तक की गई कारवाई की पूरी जानकारी की रिपोर्ट लेकर वहां बुलाया गया है और दस्तावेजों को उनके पास 7 जुलाई तक भिजवाने के आदेश दिए है। गौरतलब है कि जीजेयू में मई में बायो एंड नैनो विभाग में एक पीएचडी छात्रा ने जहर निगल अपनी जान दे दी थी। इस मामले में जीजेयू ने एक एसआईटी कमेटी गठित की थी और एसपी ने महिला आयोग के संज्ञान के बाद एसआईटी गठित की थी।

एसआईटी और कमेटी के कौन है सदस्य  -

पुलिस की एसआईटी कमेटी में डीएसपी भारती डबास और पूरी टीम को तलब किया गया है, वहीं इस मामले में जांचकर्ता जीजेयू चौकी प्रभारी और सिटी थाना प्रभारी जहां पर केस दर्ज हुआ। साथ ही जीजेयू की कमेटी से प्रो. संदीप राणा, प्रो. संजीव, प्रो. प्रवीन शर्मा, प्रो.वीके बिश्नोई, प्रो. उषा अरोड़ा, प्रो. राकेश बहमनी की कमेटी को तलब किया गया है।

एबीवीपी ने की थी एसआईटी जांच की मांग :

ABVP ने GJU हिसार की रिसर्च छात्रा सोनिया डबास के आत्महत्या मामले की एसआईटी जांच की मांग की थी। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर व गृह व तकनीकी शिक्षा मंत्री अनिल विज को कोविड गाइडलाइंस का पालन करते हुए जिला उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी के माध्यम से ईमेल से ज्ञापन भेजा व कुलपति प्रो०टंकेश्वर कुमार को भी ज्ञापन की प्रति भेजी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश सह-मंत्री गौरव कादयान व जीजेयू इकाई अध्यक्षा नित्या चुघ ने कहा की एबीवीपी विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है। 17 मई को पीएचडी रिसर्च स्कॉलर सोनिया डबास द्वारा आत्महत्या किया जाना हृदयविदारक घटना है। उन्होंने कहा कि एक होनहार छात्रा का डिपार्टमेंट में ही जहर खाकर सुसाइड कर लेना एक प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय की छवि व प्रसाशनिक व्यवस्था पर भी प्रश्न चिन्ह लगाता है, तथा होनहार छात्र-छात्राओं का मनोबल कमजोर करता है। दिवंगत छात्रा व पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके इसलिए मामले की निष्पक्ष जांच विजिलेंस से कराए जाने की मांग अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मुख्यमंत्री, गृह मंत्री व कुलपति से की है। पूर्ण विश्वास है कि प्रदेश सरकार इस  मामले की निष्पक्ष जांच विजिलेंस से कराकर दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाकर मृत छात्रा व पीड़ित परिवार को अति शीघ्र न्याय दिलाने का कार्य करेगी।

यह था पूरा मामला -

जीजेयू (गुरु जंभेश्वर साइंस एंड टेक्नोलॉजी विश्वविद्यालय) में बायो एंड नैनो टेक विभाग में 17 मई की दोपहर एक पीएचडी छात्रा ने लैब में जहर निगल सुसाइड कर ली थी। सूचना मिलने पर जीजेयू पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरु की। मामले में मृतका के पिता ने पुलिस को दी शिकायत में पिता का आरोप था कि उसकी बेटी ने छह महीने पहले उसे बताया था कि उसके विभाग का चेयरपर्सन संदीप और उसकी पीएचडी गाइड नमिता उसे परेशान कर रहे है। संदीप उस पर अवैध संबंध बनाने का दबाव बनाता है। इस बारे में उसने दोनों को समझाया। जिसके बाद प्रो. नमिता ने कहा था ऐसा दोबारा नहीं होगा। लेकिन इसके बाद भी प्रो. संदीप अपनी हरकतों से बाज नहीं आए। पिछले सप्ताह भी उनकी बेटी ने बताया कि प्रो. संदीप उसे ज्यादा परेशान कर रहे है और उस पर दबाव बना रहे है। मृतका के पिता का आरोप है कि इसी वजह से उसकी बेटी ने लैब में जहर खाकर सुसाइड कर ली। वहीं उसकी बेटी को विवि की तरफ से जो कंप्यूटर सर्वर दिया गया था। उसे वापिस लेकर दबाव बनाया जा रहा था। क्योंकि उसमें बेटी का पीएचडी संबंधित डाटा था, उसे अन्य विभाग में शिफ्ट किया जा रहा था। यहां से शिफ्ट किए जाने पर उसका डाटा उड़ा दिया जाता और बेटी की पिछले 4-5 सालों की मेहनत पर पानी फिर जाता। उसकी बेटी ने चेयरपर्सन से भी कंप्यूटर को शिफ्ट ना करने के लिए कहा था। चेयरपर्सन की तरफ से संतोषजनक जवाब ना मिलने पर उसने वीसी को भी ईमेल के माध्यम से अवगत करवाया था। लेकिन कोई जवाब नहीं मिला था। लेकिन विवि प्रशासन ने इस बारे में जल्द फैसला नहीं लिया। मृतक छात्रा के पिता ने बताया कि उसकी बेटी सुबह करीब 10 बजे घर से निकली थी। इसके बाद दोपहर में उसके साले ने उसे सूचना दी कि उसकी बेटी की तबीयत खराब है। मृतका के पिता ने बताया कि उस दौरान वह किसी काम से टोहाना गए हुए थे। पुलिस को मृतका से सवा पेज का सुसाइड नोट बरामद हुआ है। जिसमें उसने लिखा है कि वह फाइट में फेल हो गई। उसने एक शब्द लिखा है कि उस पर दबाव बनाकर उसका लाभ उठाने की कोशिश की जा रही थी। साथ ही अपने मम्मी पापा को मिस करती है, थक चुकी है। अपने माता-पिता को लिखा है कि उसे माफ कर देना। पुलिस ने शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है।


search tags: 

sonia dabas gju latest news ,sonia dabas gju students suicide, sonia dabas gju students news in hindi, sonia dabas news today, latest news gju students suicide case, gju students sucide news latest , phd scholar sonia dabas gju, state women commission strict on gju suicide case,  student sucide in hisar,gju university, gju news, gju sucide latest news.

 

हरियाणा की महत्वपूर्ण ख़बरो, बाजार भाव व नोकरियों की जानकारी लिए हमारे व्हाट्सएप्पटेलीग्रामइंस्टाग्राम व फेसबुक पेज के साथ अवश्य जुड़े।


यह भी पढ़े 👇

👉जीजेयू में सुसाइड मामले में घटना के 20 दिन बाद एसआईटी ने छात्रा की गाइड प्रो. नमिता के लिए बयान

👉जीजेयू पीएचडी छात्रा सुसाइड मामला : कमेटी में दो सदस्य और जोड़े, अब पांच मेंबर की कमेटी करेगी जांच



हरियाणा की महत्वपूर्ण ख़बरो, बाजार भाव व नोकरियों की जानकारी लिए हमारे व्हाट्सएप्प, टेलीग्राम, इंस्टाग्रामफेसबुक पेज के साथ अवश्य जुड़े।