जबरन धर्म परिवर्तन का मामला : मौलाना समेत 4 पर केस दर्ज; मेवात में पैसे, जमीन, जायदाद और शादी का लालच देकर जबरन धर्म परिवर्तन के आरोप में गिरफ्तार - Haryana Update-Today Haryana News in Hindi | Bazar (Mandi) Bhav |Weather| jobs | Politics | Crime |

जबरन धर्म परिवर्तन का मामला : मौलाना समेत 4 पर केस दर्ज; मेवात में पैसे, जमीन, जायदाद और शादी का लालच देकर जबरन धर्म परिवर्तन के आरोप में गिरफ्तार

mewat religion conversion case news, haryana forced conversion case, molana mubin abu bakar master sohrab dilsaab molana forced conversion case, mewat news, latest nuh news, haryana news
Case of forced conversion: Case registered against 4 including Maulana; Arrested in Mewat for forced conversion by luring money, land, property and marriage

Nuh News: मेवात में धर्म परिवर्तन का मामला एक बार फिर सामने आया है। अब से पहले नगीना और पिनागवां थाने में धर्मांतरण मामले में मामला दर्ज होने के बाद अब रोजकामेव थाने में मामला दर्ज किया गया है. रोजकमव थाना क्षेत्र के बरोटा गांव के एक व्यक्ति को पैसे का लालच देकर जबरन धर्म परिवर्तन कराने के मामले में पुलिस ने शनिवार को चार आरोपियों के खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्ज किया है. मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने रविवार शाम एक आरोपी अबु बकर को गिरफ्तार कर लिया जबकि गिरफ्तार किया गया दूसरा आरोपी बाहर हो गया है. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

आरोपी दिलशाद ने कागजात तैयार कर पैसे देकर धर्म परिवर्तन करने का न्यौता दिया

जिला नूंह के बरोटा निवासी रमेश शर्मा के पुत्र मनोज कुमार ने एसपी से शिकायत की कि अप्रैल 2020 में अबू बक्र निवासी सलंबा, दिलशाद मौलाना, मौलाना मुबीन, मास्टर सोहराब निवासी खरकड़ी तवाडु और उनके अन्य साथियों ने पैसे का लालच देकर धर्म परिवर्तन कराया. आरोपी दिलशाद ने कागजात तैयार कर पैसे देकर धर्म परिवर्तन करने का न्यौता दिया। आरोपियों ने देवताओं के बारे में अपमानजनक बातें कीं और कहा कि मूर्ति पूजा में कोई योग्यता नहीं है।

मुस्लिम धर्म अपनाने पर आरोपी ने पैसे, जमीन, जायदाद और शादी का लालच देकर धर्म परिवर्तन कराकर मेवात के गांवों से उगाए गए पैसे, अनाज आदि हासिल कर लिए। आरोपित अबु बक्र ने धमकाया और जबरन बीफ खिलाने के लिए सालम्बा गांव में बस गया। पीड़िता ने कहा कि मेरे पिता जब सालम्बा गांव में उनसे मिलने गए तो आरोपी ने उन पर धर्म परिवर्तन के लिए दबाव भी बनाया. जब मैंने इस्लाम छोड़ने की बात कही तो उसने मुझे पीट-पीटकर जान से मारने की धमकी दी।

पीड़ित ने बताया कि अप्रैल 2021 में वह आरोपियों के चंगुल से छूटकर अपने गांव बरोटा आ गया. इसके बाद भी आरोपी गांव पहुंचकर धमकाता रहा। पीड़िता ने बताया कि उक्त आरोपित मिलकर दावत-ए-इस्लाम और ग्लोबल पीस सेंटर चलाते हैं. ये सभी गरीब, छोटी जाति के हिंदू, हिंदू धर्म के बेसहारा लोगों को इस्लाम में धर्मांतरित करने का लालच देकर। उक्त लोगों के लगातार दबाव और प्रताड़ित करने की शिकायत पुलिस को दी गई थी.

देर शाम एक आरोपित गिरफ्तार

वहीं, पीड़िता की शिकायत पर सभी नामजद आरोपितों के खिलाफ रोजकामेव थाने में मामला दर्ज किया गया है. एसएचओ मनोज वर्मा ने बताया कि रविवार शाम अबू बकर को गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपी पुलिस हिरासत में होगा।


search tags

mewat religion conversion case news, haryana forced conversion case, molana mubin abu bakar master sohrab dilsaab molana forced conversion case, mewat news, latest nuh news, haryana news


हरियाणा की महत्वपूर्ण ख़बरो, बाजार भाव व नोकरियों की जानकारी के लिए हमारे व्हाट्सएप्पटेलीग्रामइंस्टाग्राम व फेसबुक पेज के साथ अवश्य जुड़े

हरियाणा की महत्वपूर्ण ख़बरो, बाजार भाव व नोकरियों की जानकारी लिए हमारे व्हाट्सएप्प, टेलीग्राम, इंस्टाग्रामफेसबुक पेज के साथ अवश्य जुड़े।

Place your Advertiesment here