haryana update instagram haryana update youtube haryana update facebook haryana update whatsapp haryana update x haryana update telegram राजकीय महिला महाविद्यालय में रंगोली प्रतियोगिता का हुआ आयोजन - Haryana Update | Today Haryana News In Hindi

राजकीय महिला महाविद्यालय में रंगोली प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

government college hisar news, rangoli competition, latets hisar news, haryana hindi news today
Rangoli competition organized in Government Women's College

 

 Hisar News: स्थानीय राजकीय महिला महाविद्यालय में महिला प्रकोष्ठ द्वारा दीपावली पर्व के उपलक्ष्य में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। इस प्रतियोगिता में 28 छात्राओं ने भाग लिया।

प्राचार्या डॉ आशा सहारण ने छात्राओं से कहा कि दीपावली पर्व को परिवार के साथ प्रेम भाव से दीये जलाकर प्रदूषण रहित दीपावली मनाएं। छात्राओं के उत्साह को बढ़ाते हुए उन्होंने कहा इस तरह की गतिविधियों में भाग लेने से उनकी प्रतिभा बाहर निकल कर आती है। इस अवसर पर अर्थशास्त्र की सहायक आचार्य बिमला ने छात्राओं को दीपावली पर्व पर पटाखे प्रयोग ना करने बारे शपथ दिलवाई। महिला प्रकोष्ठ की संयोजिका कुमारी मधुबाला ने बताया कि इस प्रकार के आयोजन का मुख्य उद्देश्य छात्राओं में कौशल का विकास करना है। महाविद्यालय छात्राओं के चहुंमुखी विकास के लिए हमेशा प्रयासरत रहेगा। निर्णायक मंडल की भूमिका में डॉक्टर शशिकला यादव, प्रवीण चहल व डॉ. विजेंद्र बेनीवाल रहे। इस प्रतियोगिता में अपने समूह के साथ रितु प्रथम, योगिता द्वितीय व वंदना तृतीय स्थान पर रही। इस अवसर पर सहायक प्रोफेसर सुनीता, बिमला, आरजू, कीर्ती व अन्य प्राध्यापक उपस्थित रहे।

search tags:

government women college hisar news, rangoli competition, latets hisar news, haryana hindi news today

हरियाणा की महत्वपूर्ण ख़बरो, बाजार भाव व नोकरियों की जानकारी लिए हमारे व्हाट्सएप्प, टेलीग्राम, इंस्टाग्रामफेसबुक पेज के साथ अवश्य जुड़े।