haryana update instagram haryana update youtube haryana update facebook haryana update whatsapp haryana update x haryana update telegram भाजपा-जजपा सरकार में प्रदेश निरंतर विनाश की ओर बढ़ रहा है:कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा - Haryana Update | Today Haryana News In Hindi

भाजपा-जजपा सरकार में प्रदेश निरंतर विनाश की ओर बढ़ रहा है:कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा

kumari selja in hisar press conference, kumari selja statement for current bjp government , latest hisar news, haryana hindi news today
The state is constantly moving towards destruction under the BJP-JJP government: Congress President Kumari Selja

Kumari Selja Press Conference: हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने कहा कि भाजपा-जजपा सरकार में प्रदेश निरंतर विनाश की ओर बढ़ रहा है। आज किसानों को बिजाई के लिए डीएपी नहीं मिल रहा है। डीएपी की जमकर कालाबाजारी हो रही है। इतिहास में यह पहली सरकार है जिसके चलते थानों में खाद बांटनी पड़ रही है। किसानों को घंटों लाईन में खड़े होना पड़ रहा है। किसानों को मंडी में अपनी फसल को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर बेचने के लिए ठोकरें खानी पड़ रही है। साजिश के तहत किसानों की फसल की सरकारी ख़रीद नहीं की जा रही है।

यह बातें हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने हिसार में आयोजित प्रेस वार्ता में कहीं।

हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने कहा कि सरकार की लूट नीति की वजह से देश में महंगाई बेलगाम हो चुकी है, वस्तुओं की कीमतें रोज बढ़ रही हैं। पेट्रोल-डीजल और सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं, आम आदमी का खर्च डगमगा रहा है। सरकार अपनी आंखों पर पट्टी बांधकर बैठी है। आज कच्चे तेल के दाम यूपीए सरकार के दौर से आधे होने के बाद भी भाजपा सरकार लगातार पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ा रही है। इन खबरों को जनता तक पहुँचने से रोकने के लिए सरकार हर हथकंडे अपना रही है, लेकिन जनता सब देख रही है।

कुमारी सैलजा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा से किसानों के पक्ष में रही है। किसान आंदोलन से भी पहले राहुल गांधी जी ने ट्रेक्टर यात्रा निकालकर कृषि कानूनों का विरोध किया था। बाकी पार्टियों की सच्चाई लोगों के सामने आ चुकी है और इसका नतीजा जल्द ही सबके सामने होगा।

कुमारी सैलजा ने प्रदेश में डेंगू के बढ़ते मामलों को लेकर सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि पहले कोरोना की दूसरी लहर में हाहकार मचा और इलाज व दवाइयों के लिए दर दर की ठोकरें खाने को मजबूर हुए। सरकार की नाकामियों से अब प्रदेश में डेंगू पांव पसार चुका है। मरीजों को बेड नहीं मिल रहे हैं। प्लेटलेट्स के लिए मरीज और उनके परिजन दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं। प्रदेश में हालात बेहद ही गंभीर हैं। प्रदेश में सरकार और स्वास्थ्य व्यवस्था नाम की कोई चीज नजर नहीं आ रही है।

search tags:

kumari selja in hisar press conference, kumari selja statement for current bjp and jjp government , latest hisar news, haryana hindi news today

हरियाणा की महत्वपूर्ण ख़बरो, बाजार भाव व नोकरियों की जानकारी लिए हमारे व्हाट्सएप्प, टेलीग्राम, इंस्टाग्रामफेसबुक पेज के साथ अवश्य जुड़े।