haryana update instagram haryana update youtube haryana update facebook haryana update whatsapp haryana update x haryana update telegram जीजेयू में सुसाइड मामले में घटना के 20 दिन बाद एसआईटी ने छात्रा की गाइड प्रो. नमिता के लिए बयान - Haryana Update | Today Haryana News In Hindi

जीजेयू में सुसाइड मामले में घटना के 20 दिन बाद एसआईटी ने छात्रा की गाइड प्रो. नमिता के लिए बयान


जीजेयू में सुसाइड मामले में घटना के 20 दिन बाद एसआईटी ने छात्रा की गाइड प्रो. नमिता के लिए बयान

जीजेयू के बायो एंड नैनो विभाग में 26 वर्षीय छात्रा द्वारा सुसाइड के मामले में एसपी द्वारा गठित जांच कमेटी ने जांच शुरु कर दी है। एसआईटी ने इस मामले में घटना के 20 दिन बाद सुसाइड करने पीएचडी छात्रा की गाइड प्रो. नमिता के बयान ले लिए है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रो. नमिता ने बताया के उनकी सामने कभी कोई नेगेटिव बात सामने नहीं आई, छात्रा के मामले में जो भी बात हुई उनके पेरेंट्स के सामने ही हुई। कोई गलत बात सामने नहीं आई। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने पर ही मामले के बारे में खुलासा किया जा सकता है। इधर राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन ने मामले में हो रही कार्रवाई को लेकर संतोष जताया है। उन्होंने कहा कि अब जीजेयू प्रशासन ने भी पांच सदस्यीय कमेटी बना दी है और एसपी ने भी चार सदस्यीय कमेटी बना दी है। उनसे स्टेट्स की जानकारी ली जा रही है। विश्वविद्यालय की तरफ से तीन दिन में रिपोर्ट मिल जाएगी। वहीं पुलिस की कमेटी भी मामले की जांच कर रही है। चेयरपर्सन प्रीति भारद्वाज ने कहा कि अगर इस मामले में कोइ संतोषजनक कार्रवाई नहीं हुई तो आयोग अपनी कमेटी बनाकर मामले की गहनता से जांच करवाएगी, क्योंकि यह मामला काफी गंभीर है और इस मामले के दोषियों को सजा मिलनी ही चाहिए। क्योंकि हजारों लड़किया पढ़ने के लिए विश्वविद्यालयों में आती है और उन्हें वहां सुरक्षित माहौल मिलना ही चाहिए।



-------------------


विश्वविद्यालय सोमवार को भेजेगा स्टेट्स रिपोर्ट


इधर आयोग द्वारा भेजा गया पत्र जीजेयू प्रशासन को मिल चुका। कुलपति ने बताया कि सोमवार को विश्वविद्यालय स्टेट्स रिपोर्ट आयोग को भेजेगा। आयोग ने विश्वविद्यालय से तीन दिन में स्टेट्स रिपोर्ट मांगी थी। मामले के बारे में और जांच कमेटी की कार्रवाई और मामले से पीछे हटने के बारे में भी जानकारी मांगी गई है। कुलपति ने इस मामले में जांच से पीछे हटने वाली तीन सदस्यीय टीम में दो सदस्य और जोड़े है। प्रो. संदीप राणा और प्रो. संजीव को जांच कमेटी में शामिल किया है। अब यह कमेटी विश्वविद्यालय में इस मामले में और पीएचडी छात्रों से प्रताड़ना के अन्य मामलो में जांच करेंगे और जांच रिपोर्ट कुलपति को सौंपेगी। जिस पर दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन प्रीति भारद्वाज ने मामले में कड़ा संज्ञान लेते हुए डीआईजी कम एसपी बलवान सिंह राणा से मामले की स्टेट्स रिपोर्ट मांगी थी। अब राज्य महिला आयोग के कहने पर इस मामले में जांच के लिए डीआईजी ने डीएसपी भारती डबास की अध्यक्षता में चार सदस्यों की कमेटी गठित कर दी है। जो मामले की गहनता से जांच कर रही है।

यह भी पढ़े 👇

👉जीजेयू पीएचडी छात्रा सुसाइड मामला : कमेटी में दो सदस्य और जोड़े, अब पांच मेंबर की कमेटी करेगी जांच


---------------


तीन सदस्यीय कमेटी भी छात्रों के लिए करेगी काम -


जीजेयू ने इस मामले में रिसर्च से जुड़े पदाधिकारियों की एक कमेटी गठित की है। इस कमेटी में डीन ऑफ रिसर्च प्रो. नरसीराम बिश्नोई, एमडीयू के पूर्व वाइस चांसलर प्रो. बीके पूनिया और हरियाणा स्कूल ऑफ बिजनेस के डायरेक्टर प्रो. कर्मपाल शामिल है। यह कमेटी जीजेयू में पीएचडी में दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों को जीजेयू में उचित वातावरण प्रदान करेगी। साथ ही मुलभूत सुविधाएं देने और विश्वविद्यालय की छात्राओं की शिकायतों पर कार्रवाई ना होने वाले मामलों में गंभीरता से कार्रवाई करेगी।


---------------


राज्य महिला आयोग से मिले पत्र के जवाब में सोमवार को रिपोर्ट आयोग को भेजी जाएगी। पांच सदस्यों की कमेटी मामले की जांच कर रही है। यह कमेटी अन्य मामलों की भी जांच करेगी।


प्रो. टंकेश्वर कुमार, कुलपति, हिसार।


-------------


मामले में एसपी द्वारा बनाई पुलिस कमेटी और जीजेयू कमेटी जांच कर रहे है। फिलहाल कार्रवाई संतोषजनक है। लेकिन यह कमेटियां मामले की गंभीरता को देखते हुए उचित जांच नहीं कर पाती है तो आयोग फिर अपनी कमेटी बनाकर मामले की जांच करवाएगा।


प्रीति भारद्वाज, चेयरपर्सन, राज्य महिला आयोग।


this article is not published by us generated by feed syndication

source link


Search tags:

sonia dabas gju news, 2 member other added in Investigation Committeesonia dabas gju latest news ,sonia dabas gju students suicide, sonia dabas gju student news in hindi, sonia dabas news today, latest news gju student suicide case, gju student sucide news latest , phd scholar sonia dabas gju, women,dps bharti dabas President Investigation Committee hisar statement on gju suicide case  vc sir statement on sonia dabas sucide case, student sucide in hisar,gju university news, gju news, gju sucide latest news

 

🙏🙏Share and Support🙏🙏

    🤝 Stay Connected 🤝

हरियाणा की सभी महत्वपूर्ण ख़बरो के लिए हमारे व्हाट्सएप्पटेलीग्रामइंस्टाग्राम व फेसबुक पेज के साथ अवश्य जुड़े। 

हरियाणा की महत्वपूर्ण ख़बरो, बाजार भाव व नोकरियों की जानकारी लिए हमारे व्हाट्सएप्प, टेलीग्राम, इंस्टाग्रामफेसबुक पेज के साथ अवश्य जुड़े।