haryana update instagram haryana update youtube haryana update facebook haryana update whatsapp haryana update x haryana update telegram हुड्डा ने बुलाई विधायक दल की बैठक 22 सितंबर को होगी बैठक, पंजाब में सियासी उठापटक के बीच अहम मानी जा रही बैठक; 3 दिन चंडीगढ़ में रहेंगे पूर्व सीएम - Haryana Update | Today Haryana News In Hindi

हुड्डा ने बुलाई विधायक दल की बैठक 22 सितंबर को होगी बैठक, पंजाब में सियासी उठापटक के बीच अहम मानी जा रही बैठक; 3 दिन चंडीगढ़ में रहेंगे पूर्व सीएम

haryana congress meeting after punjab cm region, congress meeting in chandigarh, haryna poltical news today, latest haryana news

Congress Meeting in Chandigarh: पड़ोसी राज्य पंजाब में बदले राजनीतिक घटनाक्रम के बाद हरियाणा कांग्रेस में हलचल तेज हो गई है। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने 22 सितंबर की दोपहर में विधायकों को चंडीगढ़ में अपने सरकारी आवास पर बुलाया है. हालांकि बैठक को लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन राजनीतिक चर्चा है कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा पंजाब के घटनाक्रम को लेकर विधायकों से चर्चा करेंगे. पूर्व सीएम हुड्डा तीन दिन चंडीगढ़ में रहेंगे।

दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को राजनीति का विद्वान खिलाड़ी कहा जाता है। कुमारी शैलजा के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद से हुड्डा समर्थक विधायकों ने भी आलाकमान पर प्रदेश अध्यक्ष बदलने की मांग का दबाव बनाया है. इन सबके बीच एक दिन पहले पंजाब में हुए राजनीतिक घटनाक्रम के बाद हुड्डा के सामने एक नई चुनौती खड़ी हो गई है. हुड्डा की तरह पंजाब में भी पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह राजनीति करते रहे हैं। कैप्टन के खिलाफ हाईकमान के कड़े फैसले के बाद इसका सीधा असर हरियाणा पर पड़ा है।

सेक्टर-7 चंडीगढ़ में होगी विधायक दल की बैठक

22 सितंबर को भूपेंद्र सिंह हुड्डा की शासकीय कोठी सेक्टर-7 चंडीगढ़ में बुलाई गई विधायक दल की बैठक बेहद अहम होने वाली है. हालांकि बैठक को लेकर विधायकों को कोई एजेंडा नहीं भेजा गया है. कहा जा रहा है कि इस बैठक में तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन से बदली हुई स्थिति से लेकर राज्य के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा होगी, लेकिन हकीकत यह है कि आलाकमान के फैसले के बाद इस पर मुख्य रूप से बीच में चर्चा होगी। 

गुटबाजी का खामियाजा झेल रही है कांग्रेस 

कांग्रेस संगठन पिछले 7 साल से हरियाणा में टिक नहीं पाया है. इसके पीछे हरियाणा में आपसी गुटबाजी का बोलबाला है। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर के पत्ते काटने के बाद भूपेंद्र सिंह हुड्डा को थोड़ी राहत मिली थी, लेकिन जब से आलाकमान ने कुमारी शैलजा को प्रदेश अध्यक्ष बनाया है, हुड्डा और शैलजा की जोड़ी फिट नहीं हो पा रही है. हुड्डा चाहते हैं कि अपनी पसंद के नेता को प्रदेश अध्यक्ष बनाया जाए। पिछले कुछ महीनों में कई बार यह कोशिश की। हुड्डा समर्थित विधायक आलाकमान के कोर्ट पहुंचे, लेकिन बात नहीं बनी।


search tags:

haryana congress meeting after punjab cm region, congress meeting in chandigarh, haryna political news today, latest haryana news



हरियाणा की महत्वपूर्ण ख़बरो, बाजार भाव व नोकरियों की जानकारी लिए हमारे व्हाट्सएप्प, टेलीग्राम, इंस्टाग्रामफेसबुक पेज के साथ अवश्य जुड़े।